उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत जिला प्रशासन सड़कों के किनारे अवैध कब्जा किए दुकानदारों, अवैध डग्गामार स्टैंड और अवैध तरीके से चल रहे बस स्टैंड को हटाने की मुहिम में जुट गया है। यहां प्रशासन ने राठ कोतवाली क्षेत्र में बुलडोजर चला कर टीन टप्पर की दुकानों को उखाड़ फेंका है। जबकि हमीरपुर मुख्यालय पर तीन दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी से परेशान होकर आज रेढ़ी पटरी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखते हुए इस अतिक्रमण अभियान का विरोध किया है।
व्यापार मंडल के नेता और जिलाध्यकाश धीरू गुप्ता ने कहा की पुलिस और प्रशासन के साथ दो दिन पूर्व हुई मीटिंग में तय हुआ था की रोज़ कमाने खाने वाले दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर फैलाव ना करें, जिसको सबने मान लिया था। लेकिन बीते दो दिन के दौरान नगर पालिका प्रशासन ने चाय पान की छोटी छोटी दुकानें चला रहे टीन टप्पर दुकानदारों को तीन दिन के अंदर दुकानें हटाने की चेतावनी दी है। ऐसे में रोज़ कमाने खाने वाला दुकानदार भयभीत है। उसे लगता है की अगर दुकानें हटाई गईं तो उसे अपना पेट भरना मुश्किल होगा।