
पूरा मामला जनपद हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भेड़ी डांडा गांव का है जहाँ घरेलू कलह के चलते विपिन कुमार यादव ने खेत में लगें बबूल के पेड़ में फाँसी लगी।सुबह राहगीरों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने आनन फानन में परिजनों व पुलिस को सूचना दी।जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने अपने पिता की मृत्यु के बाद तेरहवीं की और उसके बाद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया हालांकि लोगों ने बताया कि वह शराब पीने का भी आदी था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।।