Hardoi Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा घायल

2 Min Read
Hardoi Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा घायल

बिलग्राम मार्ग पर सुरसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार पिता और उसके दो पुत्रों को किसी वाहन ने टक्कर मारदी। घटना में गंभीर रूप से घायल पिता और उसके एक पुत्र को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में दोनों की मौत हो गई। एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

देहात कोतवाली क्षेत्र के भरिगवां के मजरा हरिसिंगपुर निवासी सुंदरलाल (45) परचून की दुकान में काम करते थे। प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार के मुताबिक, सुंदरलाल अपने बेटे पारुल (22) और अमर सिंह (18) के साथ बाइक से गंगा स्नान जाने को बुधवार सुबह निकले थे। सुरसा थाना क्षेत्र में बिलग्राम रोड पर मलिहामऊ के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मारदी। इसी दौरान उधर से गुजरी यूपी 112 की पीआरवी ने एंबुलेंस से तीनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा।

अमर सिंह ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरलाल और पारूल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में दोपहर बाद दोनों की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लखनऊ में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। सुरसा थानाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि मलिहामऊ में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फुटेज देखे जा रहे हैं। दुर्घटना करने वाले वाहन को जल्द पकड़ लिया जाएगा। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version