Hariyali Teej 2025: बांकेबिहारी के दर्शन को आ रहे हैं…जानें नई टाइमिंग, आराम से कर सकेंगे ठाकुर जी का दीदार

2 Min Read
Hariyali Teej 2025: बांकेबिहारी के दर्शन को आ रहे हैं…जानें नई टाइमिंग, आराम से कर सकेंगे ठाकुर जी का दीदार

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 जुलाई को हरियाली तीज को उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी करीब चार घंटे अधिक समय तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। सिविल जज जूनियर डिवीजन ने समय सारिणी में बदलाव किया है। सुबह और शाम के समय पर आम श्रृद्धालुओं के लिए चार घंटे का समय बढ़ाया गया है। वहीं मंदिर प्रबंधन ने भी इस दिन लोगों से अपील की है कि इस दिन काफी भीड़ होती है, अत: इस दिन न आएं तो बेहतर होगा।

गौरतलब है कि श्री बांके बिहारी मंदिर वर्तमान में आम पब्लिक के लिए सुबह 7:45 बजे से 11:55 पर बंद होता है। वहीं शाम को 5:30 बजे से 9:25 बजे तक खुलता है। लेकिन हरियाली तीज पर सुबह 7:45 पर खुलेगा और दोपहर 2:00 बजे तक दर्शन होंगे। वहीं शाम को 5:00 बजे खुलेगा और रात 11:00 बजे तक दर्शन हाेंगे।

वहीं मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि इस दिन मंदिर में काफी भीड़ होती है। इस दिन न आएं तो बेहतर होगा। लेकिन आ रहे हैं तो सभी नियमों को पालन करें। तय पार्किंग पर वाहनों को खड़ा करें। एकल मार्ग व्यवस्था का पालन करें और तय जूता घरों पर ही जूते चप्पल उतारें। साथ ही बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को न लाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version