Follow
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। कई बड़े नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। टिकट न मिलने से कई नेता नाराज चल रहे हैं। बीजेपी नेता शमशेर गिल, कविता जैन, लक्ष्मण नापा और सुखविंदर मांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कई पदाधिकारी ने पार्टी छोड़ दी।
आदित्य चौटाला ने दिया इस्तीफा
आदित्य चौटाला ने HSAM बोर्ड के चैयरमेन आदित्य चौटाला ने इस्तीफा दे दिया है। वे डबवाली से BJP से टिकट मांग रहे थे। पहली लिस्ट में नाम ना आने से नाराज हो गए।
करणदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
पूर्व मंत्री और हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रमुख करणदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार शुरू से ही जनसंघ के समय से ही बीजेपी का हिस्सा रहे हैं।
मैंने कई लोगों के साथ काम किया है। अब बीजेपी में भी कांग्रेसी कल्चर आ गया है। कल जिन लोगों ने इतना उत्पात मचाया उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया और टिकट दिया गया।
मैंने 5 साल काम किया और सबसे ज्यादा ओबीसी समाज को बीजेपी से जोड़ा। यह पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है। हम इस पर आपत्ति जताएंगे। कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी और बीजेपी का सपना सपना ही रह जाएगा।
निर्दलीय लड़ेंगी सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। मैं सेवा करना चाहती हूं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।
रणजीत चौटाला ने दिया इस्तीफा
रणजीत सिंह चौटाला ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ंगा। चाहे वो किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ूं।
नाराज सुखविंदर मांडी ने दिया इस्तीफा
टिकट न मिलने से हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी नाराज थे। उन्होंने गुरुवार को पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
रतिया विधायक ने छोड़ी बीजेपी
रतिया से बीजेपी विधायक लक्षमण नापा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को सिरसा से टिकट दिया है। इससे लक्षमण नापा नाराज हो गए। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे आज कांग्रेस में शामिल होंगे।
फूट फूट कर रोईं कविता जैन
पूर्व मंत्री कविता जैन को टिकट ना मिलने से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके कई समर्थकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है। टिकट ना मिलने से वो फूट-फूट कर रोईं।
शमशेर गिल ने भी छोड़ा साथ
बीजेपी के बड़े नेता शमशेर गिल की भी नाराजगी सामने आई है। टिकट न मिलने से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि बीजेपी ने बुधवार को 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीट पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कई नेताओं के टिकट कटने से पार्टी में बगावत के सुर फूट पड़े हैं।