Hathras News: बीएड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 11 परीक्षार्थी, उत्तरपुस्तिकाओं को किया सीज

1 Min Read
Hathras News: बीएड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 11 परीक्षार्थी, उत्तरपुस्तिकाओं को किया सीज

हाथरस के सरस्वती महाविद्यालय में आंतरिक सचल दल ने 16 दिसं को बीएड की परीक्षा के दौरान 11 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। इनकी उत्तरपुस्तिकाओं को सीज कर इस बारे में विश्वविद्यालय को सूचित किया गया है।

इन दिनों महाविद्यालय में बीएससी और बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। 16 दिसंबर को सचल दल ने परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया। तभी महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने चेकिंग करते हुए 11 परीक्षार्थियों को नकल सामग्री का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। ये सभी परीक्षार्थी बीएड प्रथम वर्ष के हैं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मृदुल दीक्षित ने बताया कि बीएड की 29 दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं हो रही हैं। नकल सामग्री के साथ पकड़े गए परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनके संबंध में विश्वविद्यालय को सूचित कर दिया गया है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version