देशब्रेकिंग न्यूज़
सम्भल में हाइस्कूल के जिला टॉपर रहे -सुदर्शन कुमार
सुदर्शन कुमार ने 93.50℅ मार्क्स प्राप्त किये उनके घर बधाई दी

हाइस्कूल के जिला टॉपर रहे सुदर्शन कुमार ने 93.50℅ मार्क्स प्राप्त किये उनके घर बधाई देने वालो का तातां लगा हुआ है।
वही इंटर के जिला टॉप रहे सक्षम वार्ष्णेय 89.2% मार्क्स प्राप्त किये। घर में है खुशी का माहोल बना हुआ है। सक्षम वार्ष्णेय आईएएस बनने चाहते है। अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दे रहे। दोनो जिला टॉपर चंदोसी कस्बा के चंदोसी इंटर कॉलेज के है छात्र है।