होम फोटो गैलरी  / Web series Hindi Web Series: ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, देखें भारत में बनीं अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज Hindi Web Series: ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, देखें भारत में बनीं अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज
Most Expensive Hindi Web Series: हिंदी वेब सीरीज अब डिजिटल स्पेस पर धूम मचा रही है. तो चलिए देखते हैं महंगे बजट की हिंदी वेब सीरीज की कम्पलीट लिस्ट
‘मेड इन हेवन’ सबसे ज्यादा बजट में बनी एक महंगी वेब सीरीज है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज को बनाने पर 100 करोड़ रुपये खर्च आया. शोभिता धुलिपाला और जिम शरब अभिनीत ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘द फैमिली मैन’ मनोज बाजपेयी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. राज और डीके के शो के अब तक दो सीज़न हो चुके हैं और दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के लिए सीज़न 1 और 2 पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आया.
‘इनसाइड एज’ अमेजन प्राइम वीडियो पर शानदार वेब सीरीज में से एक है. पहले सीजन का बजट अधिक नहीं था. इसकी सफलता के बाद, दूसरे सीजन को 40 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर ‘सेक्रेड गेम्स’ भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज है. नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. क्राइम थ्रिलर सीरीज़ का पहला सीज़न 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जबकि दूसरे सीज़न पर 100 करोड़ रुपये का खर्चा आया.
डिनो मोरिया, दृष्टि धामी, कुणाल कपूर की वेब सीरीज ‘एम्पायर’ काफी सफल रही. Disney+ Hotstar की इस सीरीज को 40-50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.
पंकज त्रिपाठी ‘मिर्जापुर’ से डिजिटल स्टार बन गए हैं, ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग करने वाली एक और बेहद लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है. ‘मिर्जापुर 2’ पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किया गया था.
Tags: Mirzapur sacred games The Family Man Inside Edge 2 Made In Heaven The Empire हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.