गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील- मुख्यधारा में शामिल हो जाइए, आप हमारे अपने हैं

2 Min Read

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर हैं। आज शनिवार की दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले विमान से बस्तर पहुंचे। जगदलपुर आगमन के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। यहां से दंतेवाड़ा रवाना हुए।

मुख्यधारा में शामिल हो जाएं नक्सली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा, ‘अब वो जमाना चला गया, जब यहां पर गोलियां चलती थीं, बम धमाके होते थे, जिनके हाथों में हथियार हैं और जिनके हाथों में हथियार नहीं हैं,

उन सभी नक्सलियों से आह्वान करता हूं कि आप हथियार डाल दीजिए और मुख्यधारा में शामिल हो जाइए। आप हमारे अपने हैं। कोई भी नक्सली मारा जाता है तो किसी को खुशी नहीं मिलती है, लेकिन इस क्षेत्र को विकास चाहिए।

जो 50 साल में विकास नहीं हुआ वो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल में करके दिखाना चाहते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब बस्तर के अंदर शांति होगी। बच्चे स्कूल जाएंगे। यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

नक्सलमुक्त गांव को विकास के लिए दिए जाएंगे करोड़ों रुपये

गृहमंत्री ने कहा, ‘नक्सली हथियार चलाकर बस्तर में अमन, शांति और विकास नहीं ला सकते। हर गांव नक्सलमुक्त हो। इस अवधारणा के साथ राज्य सरकार चल रही है। जो गांव हर नक्सली को सरेंडर कराएगा, उस गांव को नक्सलमुक्त घोषित करने के साथ ही उसके विकास के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version