इटावाब्रेकिंग न्यूज़
इटावा में मध्यप्रदेश की इंदौर कारगार से फरार ईमानी अपराधी अपने सगे भाई समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
मध्यप्रदेश की इंदौर कारगार से फरार ईमानी अपराधी अपने सगे भाई समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि इटावा में बिठौली पुलिस और एसओजी की टीम ने मर्दानपुरा और बल्लो की गढ़िया के बीच मुठभेड़ में दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

मध्यप्रदेश की इंदौर कारगार से फरार ईमानी अपराधी अपने सगे भाई समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि इटावा में बिठौली पुलिस और एसओजी की टीम ने मर्दानपुरा और बल्लो की गढ़िया के बीच मुठभेड़ में दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।रोहित और आशीष के पास से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, एक बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गई है। रोहित यादव करीब दस माह पूर्व इंदौर कारगार से और 18 माह पहले भिंड जेल से फरार हुआ था। रोहित यादव पर 5 और आशीष यादव के खिलाफ 7 अपराधिक मामले दर्ज है। एसएसपी ने मामले का खुलासा किया। बता दें कि मंगलवार की शाम को बिठौली पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें एक बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल पर सवार दो युवक दिखाई दिए जिसमें पुलिस ने उनको रोकने का इशारा किया जिसके बाद उनकी ओर से पुलिस टीम पर फायर किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया।दोनों युवकों से पूछताछ करने उन्होंने अपना नाम रोहित यादव पुत्र जनरैल सिंह निवासिग्र सागली थाना फूफ जिला भिंड मध्य प्रदेश और इसका बड़ा भाई आशीष यादव उर्फ आशू बताया इन दोनों की तलाशी लेने पर एक तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस एक अवैध चाकू एक स्पलेंडर प्रो मोटर साइकिल बरामद हुई है।वहीं एसएसपी संजय कुमार ने बताया है कि दोनों पकड़े गए शातिर अपराधियों रोहित यादव मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कारागार से दस माह पूर्व और भिंड जेल से अठारह माह पूर्व फरार हो चुका है। और फरारी के दौरान इसने अपराध को भी अंजाम दिया है। यह अपराधी भिंड से इनामी घोषित है। और दोनो ही अपराधियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। और इनसे आगे पूछतांछ की जा रही है कि इटावा जिले में किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। रिपोर्ट : मनोज कुमार इटावा