लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत

2 Min Read
लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत

लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई फीट उछलकर दूर जा गिरी। बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार नहर में जा घुसी। उसमें सवार लोग मौके से भाग निकले। 

हादसा शुक्रवार आधी रात के बाद भीरा थाना क्षेत्र में हुआ। अंधेरा होने के चलते काफी देर तक कोई मदद को नहीं पहुंचा। बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। टक्कर के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान रोहित गुप्ता, हासिब और संदीप शुक्ला के रूप में हुई है। रोहित पड़रिया गांव का रहने वाले थे। तीनों एक ही बाइक से पलिया से खीरी लौट रहे थे। 

रोहित गुप्ता, अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। रोहित अपने पिता प्रहलाद गुप्ता के साथ पड़रिया तुला बस ड्राइवर दौबा कंपनी में काम करते थे। हाल ही में वह अपने घर पड़रिया लौट रहे थे, तभी गढ़ी फर्म के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version