लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: ई-रिक्शा से टकराईं दो बाइक, मामा-भांजे की मौत, तीन बच्चियां घायल

1 Min Read
लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: ई-रिक्शा से टकराईं दो बाइक, मामा-भांजे की मौत, तीन बच्चियां घायल

लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही में शनिवार देर शाम दो बाइक मार्बल लदे ई-रिक्शा से टकरा गईं। हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। उनके परिवार की तीन बच्चियां घायल हैं। इनमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी लोग दशहरा मेला देखने जा रहे थे। हादसे के बाद आरोपी ई-रिक्शा चालक मौके से भाग गया।

ग्राम पंचायत तकिया बंगलहा के मजरा करदहिया निवासी धीरज (22 वर्ष) अपने मामा दीपू पाल (27 वर्ष) निवासी तकिया पुरवा के साथ अलग-अलग बाइक से सिंगाही मेला देखने जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर परिवार की ही तीन बच्चियां अभी (5 वर्ष), प्रियंका (6 वर्ष) और चांदनी (8 वर्ष) भी थीं। 

सिंगाही-निघासन मार्ग पर मुक्तिधाम के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी से दोनों की बाइकें अनियंत्रित हो गईं और मार्बल लदे ई-रिक्शा से जा टकराईं। धीरज और दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। तीनों बच्चियों को निघासन सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्रियंका और चांदनी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version