होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Hrithik Roshan के फैन को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, लोगों को खटकी एक्टर की चुप्पी, बुरी तरह हो रहे ट्रोल Hrithik Roshan के फैन को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, लोगों को खटकी एक्टर की चुप्पी, बुरी तरह हो रहे ट्रोल Hrithik Roshan Trolled: हाल ही में, बी-टाउन के हैंडसम हंक अपनी एक्स वाइफ के साथ डिनर डेट पर गए, जहां एक फैन को धक्का देने पर न केवल उनके बॉडीगार्ड बल्कि ऋतिक रोशन भी बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. By: ABP Live | Updated at : 16 Apr 2023 01:26 PM (IST)
बॉडीगार्ड के फैन को धक्का देने पर ट्रोल हो रहे ऋतिक रोशन ( Image Source : Manav Manglani Instagram )
Hrithik Roshan Trolled: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के चाहने वालों की कमी नहीं है. लाखों-करोड़ों लोग उन पर प्यार लुटाते हैं, लेकिन उनके एक हालिया रिएक्शन से लोग काफी नाराज हैं. वह अपनी एक्स वाइफ के साथ डिनर डेट पर गए, जहां उनके बॉडीगार्ड ने एक फैन को धक्का दे दिया. धक्का दिया बॉडीगार्ड ने, लेकिन लोगों का गुस्सा क्यों ऋतिक रोशन पर फूट रहा, आइए आपको बताते हैं.
ऋतिक रोशन के फैन को दिया गया धक्का
हुआ यूं कि ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) के साथ डिनर पर गए थे. डिनर एंजॉय करने के बाद वह अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक फूड डिलीवरी बॉय उनके साथ सेल्फी ले रहा था. ऋतिक उस फैन के साथ पोज भी दे रहे थे कि तभी गार्ड ने इस लड़के को धक्का मारकर वहां से हटा दिया. इस चीज से ज्यादा लोगों को दुख इस बात का पहुंचा कि ऋतिक रोशन वहां चुपचाप खड़े रहे और उन्होंने फैन के साथ ऐसा करने पर बॉडीगार्ड को कुछ नहीं कहा.
ऋतिक रोशन हुए बुरी तरह ट्रोल
ऋतिक रोशन के इस बिहेवियर से लोग बहुत नाराज हैं. एक यूजर ने कहा, “हम लोग की वजह से ये सब हैं और उस बेचारे को धक्का दे दिया, ये लोग समझते क्या हैं अपने आप को.” एक अन्य ने लिखा, “क्या ये अपनी फिल्म के प्रमोशन से पहले ऐसा ही बिहेव करेंगे? कम से कम अपने आस-पास के लोगों के सामने फेक स्माइल तो कीजिए.” एक ने कहा, “एक फैन पिक ले रहा था और बॉडीगार्ड ने धक्का दे दिया और रोशन ने कुछ नहीं बोला. बड़ी ही दुख की बात है. इसकी पिक्चर देखना ही शर्म की बात है.” एक ने तो यहां तक कहा, “कंगना उनके बारे में बिल्कुल सही थीं.” लोगों ऋतिक और उनके बॉडीगार्ड पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2023: RCB की जीत के बाद Anushka Sharma ने पति Virat Kohli के साथ ऐसे मनाया जश्न, तस्वीर आई सामने
Published at : 16 Apr 2023 01:26 PM (IST) Tags: hrithik roshan हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi