“मैं ब्राह्मण जाति का हूं….”, आरक्षण पर नितिन गडकरी का आया बयान, जानिए क्या कहा

2 Min Read
“मैं ब्राह्मण जाति का हूं….”, आरक्षण पर नितिन गडकरी का आया बयान, जानिए क्या कहा

महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं ब्राह्मण हूं, परमेश्वर ने हम पर सबसे बड़ा उपकार यह किया कि हमें आरक्षण नहीं मिला। अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि अगर परमेश्वर ने मुझ पर, जो मैं ब्राह्मण जाति का हूं, सबसे बड़ा कोई उपकार किया होगा तो वह यही कि हमें आरक्षण नहीं दिया।”

“महाराष्ट्र में ब्राह्मणों का महत्व नहीं है, लेकिन..”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में ब्राह्मणों का महत्व नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में उनका बहुत महत्व है।” उन्होंने कहा, “जब भी मैं वहां जाता हूं तो देखता हूं कि दुबे, मिश्रा, त्रिपाठी उनका दबदबा बहुत है और वो शक्तिशाली हैं। जैसे यहां मराठा जाति का महत्व है वैसे ही वहां ब्राह्मण शक्तिशाली हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं उन्हें कहता हूं कि मैं जात-पात नहीं मानता। कोई भी इंसान जात, धर्म या भाषा से बड़ा नहीं होता, बल्कि गुणों से बड़ा होता है।”

बीजेपी अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल

बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर टिप्पणी की थी। बिहार में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ जब यह सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सही जवाब जेपी नड्डा ही दे सकते हैं। आप ने गलत व्यक्ति से सवाल पूछा है।

दरअसल, एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी से पूछा गया कि आखिर भाजपा का नया अध्यक्ष क्यों नहीं चुना जा रहा है। इसमें दिक्कत कहां है। इस पर गडकरी ने कहा कि आपका सवाल बिल्कुल सही है, लेकिन आपने यह सवाल गलत आदमी से पूछा है। यह सवाल आपको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा जाए। वही इसका सही जवाब दे सकते हैं। इस सवाल का जवाब तो मेरे पास भी नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version