‘मैं हर हाल में सुभाष के साथ रहना चाहती हूं’, प्यार में मिला धोखा तो दो बच्चों की मां ने काट ली अपनी नस

3 Min Read
‘मैं हर हाल में सुभाष के साथ रहना चाहती हूं’, प्यार में मिला धोखा तो दो बच्चों की मां ने काट ली अपनी नस

बांकाः बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हरा गांव में प्रेम विवाह में धोखा खाने से व्यथित एक शादीशुदा महिला ने मंगलवार को अपने हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ हालत में वह सीधे रजौन थाना पहुंच गई। थाने परिसर में पहुंचते ही अचानक गिर गई। पुलिस ने उसे तत्काल उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन भेजा। चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

दो बच्चों की मां को सुभाष से हुआ प्यार

जानकारी के अनुसार, बाराहाट थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय महिला की पहली शादी ललमटिया निवासी जमपुरी राम से हुई थी, जिससे उसे दो बच्चे भी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उसकी जान-पहचान रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हरा निवासी सुभाष राय से हुई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला और एक साल तक चले अफेयर के बाद लव मैरिज कर लिया। 

प्यार में मिला धोखा, तो काट ली नस

महिला का आरोप है कि प्रेम विवाह के कुछ ही दिनों बाद सुभाष ने उसको को घर से निकाल दिया और साथ रखने से इनकार कर दिया। पार्वती का कहना है कि वह हर हाल में सुभाष के साथ रहना चाहती है, अन्यथा आत्महत्या कर लेगी। इसी कारण उसने आत्महत्या की नीयत से नस काट ली और थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। 

थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version