‘काटकर ड्रम में भर दूंगी’, जेई पति को मिली मेरठ हत्याकांड जैसी धमकी; किया था प्रेम विवाह

2 Min Read

गोंडा। मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के बाद अब उप्र के गोंडा में तैनात एक जून‍ियर इंजीन‍ियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने पत्नी माया मौर्या पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारकर ड्रम में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अवर अभियंता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तहरीर में जून‍ियर इंजीन‍ियर ने कहा कि पत्नी को किसी दूसरे के साथ देखा था। पूछने पर पत्नी ने मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जून‍ियर इंजीन‍ियर कह रहे हैं कि 2016 में प्रेम विवाह किया था, उसके तीन वर्ष की बेटी है।

हत्‍या कर ड्रम में भरने की धमकी

पत्नी ने पति से कहकर अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां भी निकलवाई। अब पत्नी का दूसरे के साथ संबंध है और वह प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करके ड्रम में भरने की धमकी दे रही है।

पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड?

मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। शव के टुकड़े एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था। हत्या के बाद दोनों 15 दिन तक हिमाचल प्रदेश में घूमकर मौज-मस्ती करते रहे।

वापस आने पर सौरभ के बारे में पूछताछ हुई तो मुस्कान ने हत्या का राज अपनी मां से खोला। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार किया। दोनों जिला जेल में बंद हैं। मुस्कान की बेटी पीहू नानी के पास है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version