ICC का बड़ा ऐलान, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के नाम हुए दोनों बड़े अवॉर्ड

4 Min Read
ICC का बड़ा ऐलान, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के नाम हुए दोनों बड़े अवॉर्ड

ICC Player of The Month: साउथ अफ्रीका के उभरते ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी को अक्टूबर 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को पछाड़कर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया। 

मुथुसामी को साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान टेस्ट दौरे के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। 31 साल के मुथुसामी का यह पहला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है, जिसे पाकर वह बेहद खुश हैं। मुथुसामी ने कहा कि ICC द्वारा प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। खासकर जब यह टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के लिए मिलता है। यह एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें हर खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहता है।

मुथुसामी ने साथी खिलाड़ियों का जताया आभार

उन्होंने कहा कि इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के लिए खेलना बहुत गर्व की बात है। उन्हें पाकिस्तान में इतनी प्रतिस्पर्धी सीरीज का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला और उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की खुशी है। वह अपने साथियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और आने वाले सालों में अपनी टीम के लिए योगदान देने के लिए उत्सुक हैं।

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इस सीरीज में मुथुसामी ने 53 के औसत से 106 रन बनाए और 18.36 की शानदार औसत से 11 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी मिला। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हारने के बावजूद मुथुसामी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में 174 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।

गेंद के बाद बल्ले से दिखाया दम

दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की वापसी की उम्मीदों के बीच मुथुसामी की बल्लेबाजी का कमाल सामने आया। उन्होंने केशव महाराज और कागिसो रबाडा के साथ निचले क्रम में दो महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं और नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला। इस तरह वह टेस्ट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे। इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और अंत में 8 विकेट से जीत हासिल की। मुथुसामी हाल के दिनों में साउथ अफ्रीका की स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई हैं और प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर अब उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

लौरा वोल्वार्ड्ट ने जीता अवॉर्ड

दूसरी तरफ, महिला कैटेगिरी का प्लेयर ऑफ द मंथ साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने जीता। ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करने वाली लौरा वोल्वार्ड्ट अक्टूबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुनी गईं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 571 रन बनाए। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version