“RJD आई तो अपहरण, रंगदारी, खून के तीन नए मंत्रालय खुलेंगे”, मुजफ्फरपुर में अमित शाह का बड़ा हमला

3 Min Read
“RJD आई तो अपहरण, रंगदारी, खून के तीन नए मंत्रालय खुलेंगे”, मुजफ्फरपुर में अमित शाह का बड़ा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए मतदाताओं से बिहार को इससे बचाने के लिए मतदान करने की अपील की।

हमने जंगलराज से आजादी दिलाई:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव के बेटे के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आरजेडी सत्ता में आती है, तो राज्य में तीन नए मंत्रालय खुलेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर लालू के बेटे सीएम बनते हैं, बिहार में तीन नए मंत्रालय खुलेंगे। एक बनेगा अपहरण को चलाने वाला मंत्री। दूसरा बनेगा रंगदारी का मंत्री। तीसरा अपहरण और खून को बढ़ावा देने वाला मंत्री।”

उन्होंने बिहार की जनता को याद दिलाते हुए कहा, “हमने जंगलराज से आजादी दिलाई। बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट करें। बिहार में जंगलराज को वापस आने नहीं देना है।”

“न तेजस्वी CM बन सकते हैं, न राहुल PM बन सकते हैं”

अमित शाह ने लालू यादव और सोनिया गांधी दोनों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और देश की चिंता न करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों के बेटों के लिए सत्ता की सीट खाली नहीं है। उन्होंने कहा, “लालू जी और सोनिया जी को देश की चिंता नहीं है। लालू जी की इच्छा है उनका बेटा (तेजस्वी) CM बने और सोनिया जी चाहती हैं उनका बेटा (राहुल गांधी) PM बने। लेकिन न तेजस्वी CM बन सकते हैं न राहुल गांधी PM बन सकते हैं, क्योंकि सीट खाली नहीं है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली के माध्यम से साफ संकेत दिया कि BJP और NDA का मुख्य चुनावी मुद्दा लालू यादव के शासनकाल के कानून-व्यवस्था को फिर से स्थापित होने से रोकना है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने जा रहे हैं, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version