
पीलीभीत में आबकारी विभाग की टीम ने कई जगह छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही भारी मात्रा टीम के लोगों ने लहन नष्ट की है। जिसमे दो आरोपी महिलाएं एक पुरुष बताया जा रहा है। आबकारी विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बतादें आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में 21 जून से 15 दिन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और प्रियागिनी मिश्रा ने टीम के साथ थाना बिलसंडा क्षेत्र के लिलहर ,नवदिया रामपुर अमृत सहित कई गांवों में छापा मारा जिसमें दो महिलाओं सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही टीम ने 1000 लीटर लहन को नष्ट किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नहीं आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
बाइट-राजेंद्र कुमार /आबकारी, प्रभारी निरीक्षक,पीलीभीत
रिपोर्टर- सरताज सिद्दीकी