देशब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत- पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब पकड़ी
वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से यूरिया खाद और नाजायज तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें मामला जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में पड़ने वाले कलट्टरगंज गांव का है। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खन्नौत नदी किनारे छापा मारकर भारी मात्रा में यूरिया अपमिश्रित शराब बनाते हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से यूरिया खाद और नाजायज तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं।
वहीं पुलिस का कहना है आरोपी ने शराब बनाने के कई ड्रम नदी में छुपाकर रखे थे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं पुलिसकर्मी और आरोपी किस तरह नदी से ड्रम निकालने में जुटे है। पकड़े गए आरोपी पर पांच मुकदमे बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 60, 272, व 3/25 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है फरार आरोपियों को तलाश में जुट गई है।
रिपोर्टर-सरताज सिद्दीकी