रायबरेली
रायबरेली में एपेक्स न्यूज़ इंडिया की खबर का हुआ असर
खबर चलने के बाद अधिकारी आए हरकत में, कैमरे पर बोले रोजाना महिला अस्पताल के पास अलाव की व्यवस्था की जाएगी

रायबरेली में एपेक्स न्यूज़ इंडिया की दमदार खबर का असर आज देखने को मिला …जहाँ काफी समय से जिला महिला चिकित्सालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में राहगीर और मरीज के तीमारदारों द्वारा बढ़ते ठंड़ के प्रकोप में बगैर अलाव के ही रात बितानी पड़ती थी …. उसी कड़ी में कल एपेक्स न्यूज़ इंडिया के रिपोर्टर ने मौके पर पहुँच कर जमीनी हकीकत जानी और खबर को प्रमुखता से दिखाया….वहीं खबर चलने के बाद नगर पालिका इओ आशीष सिंह ने आज तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुँच कर अलाव की वयवस्था कराई और एपेक्स न्यूज़ इंडिया के कैमरे में बोला कि रोजाना महिला अस्पताल के पास अलाव की व्यवस्था की जाएगी….