क्राइम न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़
अलीगढ में खैर पलाचांद गाव में दुकानदार से गांव पला चांद के ही दबंग लोगों ने की मारपीट,दुकानदार ने थाने में दी तहरीर
दुकानदार से गांव पला चांद के ही दबंग लोगों ने की मारपीट
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव निसुजा निवासी ओमवीर सिंह ने खैर कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी गांव पला चांद पर सेट्रिन की दुकान है और वह अपनी दुकान पर था तभी गांव पला चांद गांव के दबंग लोग वहां आ गए और उनसे गाली गलौज करने लगे ,जिसका उन्होंने विरोध किया तो दबंग लोगों ने उनके साथ में मारपीट की।जिससे वह गंभीर घायल हो गया।फिलहाल दबंग मौके से फरार हो गए।इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने कोतवाली में 3 दिन पूर्व लिखित प्रार्थना पत्र देकर की थी ,लेकिन खैर पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है ,उक्त दबंग लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।बता दें कि यह घटना 3 दिन पूर्व की है। रिपोर्टर -लक्ष्मन सिंह राघव