औरैया
औरैया में सामान्य वर्ग के दावेदारों के सपनो पर फेरा पानी
नगर निकाय आरक्षण में सामान्य वर्ग की दावेदारी खत्म,एक नगर अनारक्षित महिला छोड़कर चार नगर पंचायत व एक नगर पालिका पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित, आरक्षण पर लोगों ने उठाये सवाल

नगर निकाय चुनाव की आहट पर एक नगर पालिका औरैया से लेकर जिले की छह नगर पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के दावेदारों की लंबी चौड़ी सूची थी और त्योहारों पर होर्डिंग्स पट गई थी। बेसब्री से इंतजार था तो बस आरक्षण का। सोमवार की देर शाम आये आरक्षण ने सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों की छुट्टी कर दी। इस बार के आरक्षण में औरैया नगर पालिका पीछड़ा वर्ग इसके अलावा चार नगर पंचायत दिबियापुर, फफुंद,अटसु व अछल्दा भी पीछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गई हैं। बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत अनुसूचित जाति के लिए और बिधूना नगर पंचायत अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुई। ऐसे में सामान्य वर्ग के लोगों की उम्मीद टूट गई है। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी निस आरक्षण ओर सवाल उठा रहे हैं बौर आपत्ति दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर तय की है।