उत्तर प्रदेशऔरैयाब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
औरैया के बिधूना कोतवाली में एक महिला ने पति, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई
औरैया के बिधूना कोतवाली में एक महिला ने पति, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही ससुराली पक्ष पर कार की मांग पूरी न होने पर दहेज उत्पीड़न करने और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया।

औरैया के बिधूना कोतवाली में एक महिला ने पति, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही ससुराली पक्ष पर कार की मांग पूरी न होने पर दहेज उत्पीड़न करने और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया। तहसील दिवस में शिकायत करने पर विधूना पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। बता दे कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई कि पांच साल पहले फिरोजाबाद के कमला नगर निवासी देवेश उर्फ साकेत से शादी हुई और उसका एक बेटा भी ।महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही ससुराल वाले कार के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। 20 नवंबर 2020 को कार के लिए पति देवेश, ससुर संतोष कुमार, ननद रचना, सपना, अर्चना व तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की।महिला ने कहा की पति व ननद ने गर्भपात की दवा खिला दी…. जिससे गर्भपात हो गया।इसके अलावा महिला का आरोप है कि कुछ दिनों के बाद पति की गैर मौजूदगी में रात को ससुर ने दुष्कर्म किया। पति को जानकारी दी तो उसने पिता का पक्ष लिया।तब मामले की शिकायत फिरोजाबाद थाने में की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और इसके बाद महिला ने तहसील दिवस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अपना दुखड़ा रोया। कोतवाली प्रभारी राम-सहाय पटेल ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न, धमकी, डकैती, दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात कराने समेत नौ धाराओं में नामजद ससुराली पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच के बाद संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।