उत्तर प्रदेशहमीरपुर
हमीरपुर में बेतवा नदी को माफियाओं ने नाले में किया तब्दील,जलधारा प्रभावित कर दर्जनों प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन जारी
हमीरपुर में बेतवा नदी को माफियाओं ने नाले में किया तब्दील कर दिया है।बता दें कि यहां लंबे वक्त से खनन होता चला आया है।जिम्मेदारों के उदीसता के चलते राजस्व को भारी हानि पहुंचाई जा रही है.

हमीरपुर में बेतवा नदी को माफियाओं ने नाले में किया तब्दील कर दिया है।बता दें कि यहां लंबे वक्त से खनन होता चला आया है।जिम्मेदारों के उदीसता के चलते राजस्व को भारी हानि पहुंचाई जा रही है।बता दें कि अवैध खनन में सीबीआई जांच भी चल रही है,लेकिन अफसोस इस बात पर है की खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही न होने से बेखौफ मोरंग माफिया इसी जीवनदायिनी बेतवा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं।आपको बता दें कि सरीला तहसील क्षेत्र में पट्टा धारक-एल्पाइन रिसोर्स संचालित खंड चंदवारी में दिन- रात भारी भरकम दर्जनों प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों द्वारा कई फुट जलधारा में गहराई तक गड्ढे करके ट्रकों में लोडिंग का कार्य किया जा रहा है।इस मामले पर खनिज सर्वेयर द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आया है और जांच कर कार्यवाही की जाएगी और जब इस मामले में एसडीएम सरीला से फोन में संपर्क करने का प्रयास किया गया ,तो नहीं हो सका,साथ ही खनिज अधिकारी ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। हमीरपुर से आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट