हमीरपुर
हमीरपुर में जहां जिंदा व्यक्ति अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए प्रमाण देता घूम रहा है
एक साल से अधिकारी उसे जिंदा ना मानकर दस्तावेजों में मृत घोषित किये है।

“मैं जिंदा हूं साहब” का बोर्ड लगा कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उसे 2019 से किसान सम्मान निधि की धनराशि प्राप्त होती रही है मगर 2021 से वह धनराशि न मिलने के कारण वह जगह-जगह धनराशि देने की बात कहता रहा मगर जब उसे ज्ञात हुआ की संबंधित अधिकारी ने उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया है तो वह हक्का-बक्का रह गया जिसके बाद वह लगातार 1 साल से खुद के जिंदा होने के सबूत अधिकारियों को देता घूम रहा है मगर उसे अभी तक कागज में जिंदा नहीं किया गया है जिससे उसे किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल रहा। पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी से सम्मान निधि दिलाते हुए उसे मृत घोषित करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही कक मांग की है