झांसी
झांसी में पुलिस के द्वारा कबूतर डेरा पर बड़ी छापामार कार्रवाई की गई।
पुलिस ने हजारों किलोग्राम लहन को नष्ट कर हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी क्षेत्र रानीपुर के अंतर्गत आने वाले भकौरा कबूतर डेरा पर चौकी प्रभारी अनुज कुमार एवं थाना प्रभारी लहचूरा अमरनाथ व महिला चौकी प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से कबूतर डेरा पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें मौके से पुलिस ने 5000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। साथ ही 1360 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों एवं भट्टियों को नष्ट किया। कार्यवाही के दौरान कबूतर डेरा पर हड़कंप मच गया। तो वही कबूतर डेरा देखते देखते खाली हो गया। पुलिस ने उक्त मामले को लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की