झांसी
झांसी में महिला का पिराई मशीन में हाथ कट जाने से महिला हुई घायल
झांसी में मऊरानीपुर मोहल्ला पुरानी मऊ रोड पर आटा चक्की व पिराई मशीन लगी हुई है,जिसमें मजदूरी कर रही महिला नीता पत्नी महेंद्र श्रीवास का दाए हाथ मशीन में फस गया,

झांसी में मऊरानीपुर मोहल्ला पुरानी मऊ रोड पर आटा चक्की व पिराई मशीन लगी हुई है,जिसमें मजदूरी कर रही महिला नीता पत्नी महेंद्र श्रीवास का दाए हाथ मशीन में फस गया, जिसकी वजह से हाथ कटकर मशीन में फस गया, जबकि ऐसी मशीन में अधिकतर आदमी काम करता है।महिला के पति महेंद्र ने बताया कि में भी मजदूरी करता हूं मेरे दो बेटी एक बेटा हे पत्नी 100 रुपए रोज पर काम करती थी,जिससे मेरे परिवार का पालन पोषण चलता है गंभीर घायल में राहगीरों द्वारा स्वास्थ केंद्र लेे जाया गया जहां चिकत्सकों ने प्रार्थमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झांसी मेडीकल रेफर कर दिया।आश्चर्य की बात महिला झांसी केलिए रेफर हो गई उसका हाथ मशीन में फसा रहा।काफी देर बाद पति आया ओर कटे हुए हाथ को झांसी ले गया।इतनी बड़ी घटना क्षेत्र में हो जाने के बाद चौकी प्रभारी को पता नहीं चला। रिपोर्ट -सुल्तान,झाँसी