झांसीब्रेकिंग न्यूज़
झांसी महोत्सव में खुलेआम जनता से हो रही गुंडा टैक्स वसूली,पुलिस प्रशासन बना मौन
जनता को झांसी महोत्सव के नाम पर गुमराह कर निजी कंपनी के लगे मेले में आनी वाली जनता से खुलेआम गुंडा टैक्स वसूल किया जा रहा है।खुलेआम हो रही गुंडा टैक्स वसूली को वहां तैनात खाकी मौन बन कर देख रही

जनता को झांसी महोत्सव के नाम पर गुमराह कर निजी कंपनी के लगे मेले में आनी वाली जनता से खुलेआम गुंडा टैक्स वसूल किया जा रहा है।खुलेआम हो रही गुंडा टैक्स वसूली को वहां तैनात खाकी मौन बन कर देख रही ओर जनता खुलेआम लुट रही।जानकारी के मुताबिक झांसी की जनता के मनोरंजन के लिए एक प्राइवेट कंपनी द्वारा सरकार के कोष में राजस्व जमा कर मेले का आयोजन किया जा रहा है। जनता को धोखा देने के लिए प्राइवेट कंपनी के मेले को झांसी महोत्सव नाम देकर सारे नियम कानून ताक पर रखकर आयोजन तो हो ही रहा। साथ ही प्रशासन से वाहन पार्किंग एक स्थान की मिली है, उसके अलावा दबंग लोग सुसंगठित गिरोह बनाकर वाहन पार्किंग के नाम पर जनता को डरा धमका कर मेले के चारों ओर वाहन पार्किंग बनाकर ठेकेदार बनकर आम जन से वाहन जमा करने के नाम पर चार पहिया पचास रुपया और बाइक बीस रुपया ले रहे है। यही नहीं वाहन पार्किंग के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलने वाले यह गिरोह जिला प्रशासन से एक ही स्थान पर वाहन पार्किंग चलाने की अनुमति लेकर चारों ओर वाहन पार्किंग चला कर मन माने ढंग से जनता से रुपए वसूल रहे ओर इन गुंडा टैक्स वसूलने वाले गिरोह की काली करतूत वहां मौजूद खाकी चुपचाप देख रही जो जनता की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने का दावा करती है। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी