झांसी
झांसी में राष्ट्र भक्त संगठन ने इलाइट चौराहे पर पठान फिल्म का विरोध कर शाहरुख खान का पुतला फूंका
झांसी उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्र भक्त संगठन ने इलाइट चौराहे पर पठान फिल्म का विरोध कर शाहरुख खान का पुतला फूंका।वहीं राष्ट्र-भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड-जरिया ने कहा की शाहरुख खान द्वारा भगवा रंग का अपमान किया गया है।

झांसी उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्र भक्त संगठन ने इलाइट चौराहे पर पठान फिल्म का विरोध कर शाहरुख खान का पुतला फूंका।वहीं राष्ट्र-भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड-जरिया ने कहा की शाहरुख खान द्वारा भगवा रंग का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा की भगवा रंग सनातन संस्कृति में आता है और हम लोग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का विरोध करते हैं और किसी भी कीमत पर इसको झांसी जनपद में प्रसारित नहीं होने देंगे।वहीं अंचल ने कहा कि राहुल गांधी बचकाना हरकत कर रहे हैं,मुझे तो लगता है कि जिस तरह से राहुल गांधी ने सेना पर टिप्पणी की है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी का डीएनए चीन या फिर पाकिस्तान का है।अंचल से पूछा गया कि कंगना रनौत भगवा कपड़ों में शराब की बोतल लेकर शराब पी रही है।जिसके फोटो वायरल हो रहे हैं, और विवेक अग्निहोत्री के बारे में सवाल किया गया कि विवेक अग्निहोत्री बीफ खाता है तो इन सवालों से बचते हुए अंचल ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल बनाकर जो हिंदुओं पर अत्याचार किया है उसका उल्लेख किया है। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी