झांसी
झांसी में शासन के निर्देशों को खूंटे पर टांग कर खुले रहे नगर गुरसराय के स्कूल
नगर के पत्रकारों ने मौके पर पड़ताल की तो पता चला विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूर्व की भांति चल रहा है

आज प्रदेश भर में सभी स्कूल कॉलेज सामान प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-514 /तीन- 2021-39(2) 2016 एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी के पत्रांक संख्या 5694-02 /2022-23 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त परिषदीय,सहायता प्राप्त,मान्यता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के मद्देनजर बंद रहेगे। लेकिन झांसी जिले के गुरसराय नगर के आधा दर्जन से अधिक स्कूल खुले पाए गए। नगर के पत्रकारों ने मौके पर पड़ताल की तो पता चला विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूर्व की भांति चल रहा है जब इस बात की जानकारी पत्रकारों ने विद्यालयों के प्रबंधक से बात की तो वह गोल मटोल जवाब देने लगे और आनन-फानन मैं विद्यालय बंद कर दिये।इस संबंध में उपजिलाधिकारी महोदय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शासनादेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी