झांसीब्रेकिंग न्यूज़
झांसी में आसरा एनजीओ की टीम ने कड़कती ठंड में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगो को बांटे कम्बल
झांसी में आसरा एनजीओ की टीम ने आज दिनाँक 09 जनवरी 2023 की शाम को कड़कती ठंड में असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करके बड़ा ही सराहनीय कार्य किया।

झांसी में आसरा एनजीओ की टीम ने आज दिनाँक 09 जनवरी 2023 की शाम को कड़कती ठंड में असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करके बड़ा ही सराहनीय कार्य किया।आसरा एनजीओ ने हर साल की तरह इस साल भी गरीब जरूरतमंद लोगो को भयंकर कड़कती सर्दी में कम्बल बांट कर एक मिशाल कायम की है।इस नेक कार्य में हमारे आसरा एनजीओ के फाउंडर बंटी शर्मा और एनजीओ के महासचिव कैलाश कुशवाहा ,इंजीनियर ओम शर्मा , अमन शिवहरे और सौरव भाई शामिल रहे। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी