कन्नौज
कन्नौज में देर रात आर्थिक तंगी से जूझ रहा युवक टावर पर चढ़ा,
कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के समझाने पर नीचे उतरा, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में गुरसहायगंज कोतवाली के बीएसएनएल टावर बिजली घर का मामला

पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर नीचे उत्तर वाया और उसके बाद उसको हिरासत में ले लिया युवक से जब पूछा गया कि वह टावर पर क्यों चला तो उसने बेरोजगार होने की बात कहते हुए नौकरी देने की मांग की उसका कहना है कि वह अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा है क्योंकि उसके पास कोई काम नहीं है जिससे उसको उसके काम के अनुसार नौकरी दी जाए युवक को आश्वासन देने की बात कही गई जिससे वह टावर से नीचे उत्तरा हालांकि नीचे उतरते ही पुलिस ने उस को हिरासत में ले लिया है जिसके बाद पुलिस उसको अपने साथ कोतवाली गुरसहायगंज लेकर गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। युवक ने अपना नाम नूर आलम बताया है जो गुरसहायगंज क्षेत्र का रहने वाला है आइए जानते हैं क्या है युवक का कहना।