उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे परच घने कोहरे के लते स्लीपर बस ट्रक से टकराकर नीचे गिरी, तीन की मौत, 17 घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते दिल्ली से लखनऊ सवारियों को लेकर जा रही स्लीपर बस खराब खड़े ट्रक से टकराकर नीचे गिर गई।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते दिल्ली से लखनऊ सवारियों को लेकर जा रही स्लीपर बस खराब खड़े ट्रक से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा टीम ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। कन्नौज में रविवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास 208 किलोमीटर पर दिल्ली से लखनऊ जा रही स्लीपर बस खराब खड़े ट्रक में घना कोहरा की वजह से पीछे से टकराकर अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और यूपीडा टीम ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला। हादसे में करीब 17 लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप घायल बागपत के प्रदीप कुमार, मध्यप्रदेश के मनाली निवासी अभिषेक, मऊ के चांदापुर निवासी सलीम, रायबरेली निवासी दीपा, शिवी और शिवांश को तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जबकि हादसे में रायबरेली के कृष्णानगर की रहने वाली अनीता बाजपेयी, संजना और 12 बर्षीय देवांश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को मोचर्री में रखवा दिया है। रिपोर्ट-पंकज श्रीवास्तव