ललितपुर में वन विभाग ने जिले के कई गांव के आदीवासीओ को कर दिया अपनी ही जमीन से बेदखल
50 से 60 बर्षो से वन विभाग की इस जमीन पर खेती कर, करते आ रहे है गुजर बसर

आदिवासी लोगों को वनाधिकार के प्रार्थना पत्रों को अस्वीकृत (निरस्त)कर ग्राम पंचायत भवन पर निरस्त पट्टों की सूची चस्पा कर दी और हम से सारी भूमी छीन ली तो वही कुछ किसानों ने उस जमीन पर फसलें वो रखी थी तो उनकी फसले भी नस्ट कर दी वही इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोनभद्र ,और मिर्जापुर मे इन आदीवासीओ को पट्टे आवंटित कर दिये है उसी तर्ज पर यह आदीवासी अपने लिये पट्टे मांग रहे है वही इन आदीवासीओ की जमीन छिन जाने पर इन आदीवासीओ के उपर और भी आर्थिक संकट छा रही है वही इन आदिवासियों ने एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पर घंटाघर वन विभाग कार्यालय जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने मांग की है कि जिस तरीके से सोनभद्र और मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा हम आदिवासियों को पट्टे आवंटन किए हैं उसी तर्ज पर ललितपुर में भी हम आदिवासियों को पट्टे आवंटन किए जाएं