होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड In Pics: एक फिल्म ने चमका दी थी किस्तम, टार्जन फेम Hemant Birje अब कहां हैं? करते हैं कौन सा काम In Pics: एक फिल्म ने चमका दी थी किस्तम, टार्जन फेम Hemant Birje अब कहां हैं? करते हैं कौन सा काम By : ABP Live | Updated: 25 Mar 2023 03:55 PM (IST)
Hemant Birje:बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर आए हैं जो पहली फिल्म से कामयाबी हासिल कर स्टार तो बने. लेकिन उनकी स्टारडम ज्यादा वक्त नहीं टिक पाती है. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार के बारे में बताने वाले हैं.
साल 1985 में आई फिल्म ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ तो सभी को याद होगी. इस फिल्म में एक्टर हेमंत बिरजे ने टार्जन का रोल निभाया था. फिल्म को दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि हेमंत रातोंरात स्टार बन गए थे.
लेकिन हेमंत का ये फेम उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह पाया. दरअसल इस फिल्म के वो बाद वो कई बड़े सितारों के साथ काम करते हुए नजर आए लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. फिर कुछ साल वो गायब हो गए.
हालांकि एक्टर को फिर कई सालों बाद आखिरी बार सलमान खान की फिल्म Garv : Pride and Honour में देखा गया था. इसके बाद वो किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए. फिल्मों में काम ना मिलने की वजह से धीरे-धीरे वो बॉलीवुड से दूर हो गए और गुमनामी के अंधेरे में चले गए.
साल 2016 में एक्टर को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई थी. खबरों की मानें तो उस वक्त एक्टर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अपने घर से बेघर होना पड़ा.
वहीं कुछ वक्त पहले एक्टर की एक्सीडेंट की खबर भी सामने आई थी. इस एक्सीडेंट में एक्टर की पत्नी और बेटी को थोड़ी चोटें लगी थी. लेकिन सभी खतरे से बाहर थे.
Tags: Tarzan hemant birje हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.