होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड In Pics: कल डिनर और आज लंच! Parineeti Chopra के साथ मुंबई में दिखे AAP नेता Raghav Chadha, डेटिंग की अटकलें तेज In Pics: कल डिनर और आज लंच! Parineeti Chopra के साथ मुंबई में दिखे AAP नेता Raghav Chadha, डेटिंग की अटकलें तेज By : ABP Live | Updated: 23 Mar 2023 05:57 PM (IST)
Parineeti Chopra Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में डिनर के बाद आप नेता राघव चड्ढा के साथ लंच करते हुए स्पॉट हुई हैं. जिसके बाद दोनों के अफेयर की अटकलें तेज हो गईं. नीचे देखिए तस्वीरें.
परिणीति चोपड़ा को आज एक बार फिर मुंबई में आम आदमी पार्टी के पॉपुलर नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्डा के साथ लंच करते हुए स्पॉट किया गया है.
सामने आई इन तस्वीरों में पहले राघव बाहर आते हैं और फिर परिणीति उनके पीछे-पीछे रेस्टोरेंट से बाहर निकलती हुई दिखाई देती हैं.
वहीं पैपराजी को देखते ही राघव कैमरे से बचते हुए नजर आते हैं. दोनों ने साथ में कोई पोज नहीं दिया.
हालांकि पैपराजी के कहने पर परी ने उन्हें अकेले कुछ पोज दिए. इस लंच डेट पर परिणीति कैजुअल लुक में पहुंचीं.
उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ एक लूज पैंट कैरी की थी और अपने लुक को ब्लैक शेड्स और खुले बालों के साथ पूरा किया.
बात करें राघव की तो वो एक बैज शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे थे.
Tags: Raghav Chadha Parineeti Chopra MUMBAI हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi