होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड In Pics: नम आंखों से सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, देखिए तस्वीरें In Pics: नम आंखों से सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, देखिए तस्वीरें By : ABP Live | Updated: 20 Mar 2023 06:56 PM (IST)
Satish Kaushik Prayer Meet: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था. आज मुंबई में उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए जावेद अख्तर पहुंचे. इस दौरान वो काफी उदास दिखाई दिए और उन्होंने पैपराजी को कोई पोज नहीं दिए.
80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा में पहुंचीं. उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनी हुई थी.
एक्टर ईशान खट्ट के पिता और फेमस एक्टर राजेश खट्टर भी सतीश कौशिक की सभा में शामिल हुए.
इसके अलावा होस्ट, कॉमेडियन मनीष पॉल भी इस सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी की थी.
फेमस फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री भी सतीश कौशिक की प्रार्शना सभा में शामिल हुए.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी सभा में पहुंचकर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी.
फेमस फिल्ममेकर अशोक पंडित भी सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में पहुंचे.
इस सभा में सतीश कौशिक के परिवार के सभी सदस्य नजर आए. जिन्होंने हाथ जोड़कर सभी आने वाले लोगों का स्वागत किया.
Tags: Vidya Balan satish kaushik Rajesh khattar MUMBAI Satish Kaushik Prayer Meet हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi