होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड In Pics: रातों रात इंटरनेट सेंशन बने ये लोग, अब जी रहे ऐसी जिंदगी… एक की तो बर्बाद हुई लाइफ! In Pics: रातों रात इंटरनेट सेंशन बने ये लोग, अब जी रहे ऐसी जिंदगी… एक की तो बर्बाद हुई लाइफ! By : ABP Live | Updated: 22 Mar 2023 07:21 PM (IST)
Social Media Star: सोशल मीडिया के जरिए आम लोग ना सिर्फ फेमस हो रहे हैं, बल्कि कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनसे मिलवाएंगे जो स्टार तो बने लेकिन अब गुमनाम हो गए.
रानू मंडल – इस लिस्ट का रहना नाम रानू मंडल का है. जिनकी आवाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर रातोंरात वायरल कर दिया था. दरअसल रानू साल 2019 में राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आई थी. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया ने गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया था जो कि काफी वायरल भी हुआ था. हालांकि इस गाने के बाद रानू को कोई काम नहीं मिला. कुछ दिन पहले लता मंगेशकर का मजाक उड़ाने पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आए थे.
विपिन साहू – ‘लैंड करा दे भाई’ वाले विपिन साहू का नाम तो शायद सभी को याद होगा. जिन्होंने अपनी पहली पैराग्लाइडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन तब उन्हें नहीं पता था कि उनका ये डरावना अनुभव लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा. वीडियो वायरल होने के बाद विपिन एमटीवी रोडीज के कंटेस्टेंट भी बने थे. लेकिन इन दिनों उन्हें खास फेम नहीं मिल रहा है.
सहदेव दिर्डो – छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव दिर्डो ‘बचपन का प्यार’ गाने से स्टार बने थे. जिसके बाद सहदेव से रैपर बादशाह सहित कई सिंगर्स के साथ गाने गाते हुए देखे गए थे. लेकिन फिर सहदेव अचानकर गुमनामी के अंधेरे में चले गए.
भुवन बड्याकर – ये बंगाल में मूंगफली बेचते हुए ‘कच्चा बादाम’ गाना गाते हुए नजर आए थे. इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. जिसके बाद ये गाना ऑफिशियल भी रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन भुवन की किस्मत ज्यादा दिन तक उनका साथ नहीं दे पाई. आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. हालात ये है कि अब उनके पास कोई काम नहीं है और वो पाई-पाई को मोहताज है.
प्रिया प्रकाश वारियर – इस लिस्ट में मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का भी नाम शामिल है. जिनका आंख मारने का एक वीडियो रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में प्रिया की अदाओं को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वीडियो के बाद प्रिया को कई फिल्में ऑफर हुई लेकिन वो किसी से भी लाइमलाइट नहीं बटोर पाई. इन दिनों एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं.
Tags: Ranu Mandal Sahadev Dirdo Vipin Sahoo हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.