रायबरेली में अध्यापिका के दंडित करने पर सांतवी कक्षा के एक छात्र ने की आत्महत्या
बहन के साथ घर लौट रहा छात्र रास्ते मे गुमसुम बना रहा

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कालोनी में अध्यापिका के दंडित करने पर सांतवी कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली।छात्र आज जब विधालय गया तो वंहा उसकी परीक्षाएं चल रही थी और अध्यापिका ने उसे नकल करते हुए देख कर दंडित किया।बहन के साथ घर लौट रहा छात्र रास्ते मे गुमसुम बना रहा वही उसने घर मे खाना भी नही खाया और आत्महत्या कर ली।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कमरे की तलाशी ली तो छात्र द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कालोनी में रहने वाला यश शहर के रतापुर के पास संचालित सेंट पीटर स्कूल में सातवी कक्षा का छात्र था।आज उसकी परीक्षा थी।परीक्षा के दौरान छात्र को चीटिंग करते देख अध्यापिका ने देख लिया और कक्षा में ही उसकी पिटाई कर दी।छात्र इसको लेकर आहत हो गया।छुट्टी के बाद जब वो घर लौटा तो उसने खाना भी नही खाया और गुमसुम बना रहा।अपने कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली।जब काफी देर तक वो कमरे से बाहर नही निकला तो घर वालो ने आवाज दी लेकिन उसका जवाब न मिलते देख कमरे में झांका गया तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।आनन फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कमरे की तलाशी ली तो छात्र द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला।
सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एक सुसाइड नोट भी मिला है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बाईट- वंदना सिंह (सीओ सिटी)
बाईट- सुयश (मृतक का भाई)
रिपोर्ट मनीष शर्मा