रायबरेली
रायबरेली में चारागाह व तालाब की बारह बीघा भूमि पर खडी फसल में चलवाया ट्रैक्टर
रायबरेली में सलोन तहसील प्रशासन भूमाफियों पर कहर बनकर टूट पड़ा जिससे भूमाफियों में हड़कंप मच गया

दरअसल सलोन तहसील क्षेत्र के किठांवा ग्राम सभा में चारागाह व तालाब पर कई वर्षों से भू-माफियों का अवैध खेती करने का खेल चल रहा था किन्तु भूमाफियों के रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक था सरकारी भूमि पर अवैध खेती की शिकायत उच्चाधिकारियों से होते ही तहसील के अधिकारियो ने पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर चारागाह व तालाब की लगभग बारह बीघे भूमि पर ट्रैक्टर चलवा दिया। वहीं एसडीएम सालिकराम ने बताया की तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा भूमाफियों पर ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी
रिपोर्ट -मनीष वर्मा