उत्तर प्रदेशसम्भल
संभल में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट,ईंट से कुचल कर की हत्या
सम्भल में एक शख्स को ऑनलाइन सट्टा खेलने की ऐसी लत लगी कि लोगों का उधार चुकाने को अपने ही दोस्त की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी।

सम्भल में एक शख्स को ऑनलाइन सट्टा खेलने की ऐसी लत लगी कि लोगों का उधार चुकाने को अपने ही दोस्त की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 1 सप्ताह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से ₹50,000 की नकदी मोबाइल एवं आला कत्ल बरामद किया है। उधारी चुकाने को दोस्त की हत्या करने का यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते 2 दिसंबर को ईट भट्टे पर गांव निवासी गजेंद्र का पुलिस ने शव बरामद किया था। परिजनों ने इस मामले में हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था… वही वारदात के 1 सप्ताह बाद पुलिस ने हत्यारोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया है।