मनोरंजन
नीतू कपूर ने फिल्म देखने के बाद उन्होंने आलिया के एक्टिंग की तारीफ की।
आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ था।

आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ था। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कोरोना की वजह से फिल्म को कई बार टाला गया। अब जब यह रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने फिल्म के बारे में बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे लगी। अब यह तो सभी जानते ही हैं कि आलिया और रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में नीतू कपूर की राय काफी अहम हो जाती है। नीतू कपूर का पोस्ट नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, ‘देखिए आलिया भट्ट ने कैसे बॉल को पार्क के बाहर हिट कर दिया।‘ आगे उन्होंने थंब का इमोटिकॉन बनाया। इससे पहले उन्होंने ‘गंगूबाई’ का ट्रेलर भी शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- ‘उफ्फ, कमाल का ट्रेलर।‘ नीतू ने बताया था कि रणबीर की बहन रिद्धिमा और उनकी (रणबीर-रिद्धिमा) बुआ रीमा जैन ने मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने आलिया के एक्टिंग की तारीफ की।
बता दें कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ आज यानी 25 फरवरी को थियेटर में रिलीज हो गई है। फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन कैमियो रोल में हैं। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।