झांसी
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर व गांव में इस समय चोर सिपाही का खेल खेला जमकर जा रहा है
इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ माह से चोर जीतते आ रहे । और सिपाहियो को हार का मुंह देखना पड़ रहा हे। आखिर हारी पुलिस के पास झल्लाने के अलावा कुछ नही बचा है। क्योंकि चोर लगातार चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे है।

मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटरा में शक्रवार शनिवार की रात्रि चोर घर की दीवाल फांदकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर व नगद रुपए चोरी कर ले गए।जानकारी के अनुसार ग्राम कोटरा निवासी प्रेमनारायण पुत्र लच्छीराम ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार शनिवार की रात्रि सभी घर पर सो रहे थे। तभी रात्रि में अज्ञात चोर घर की दीवाल फांदकर घर में घुसकर उसके अंदर रखी गोदरेज की अलमारी का लॉक तोड़कर एक हार, मंगलसूत्र,झुमकी,चूड़ियां,बिजासेन,चार सोने की अंगूठी,दो नथ,डेढ़ किलो चांदी व बक्से में रखे दस हजार रुपए चोरी कर ले गए।चोरी हुए कुल सामान की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही हे।पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।