IND vs AUS: महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, मंधाना ने एलिस पेरी के साथ राइवलरी को लेकर कह दी ऐसी बात

3 Min Read
IND vs AUS: महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, मंधाना ने एलिस पेरी के साथ राइवलरी को लेकर कह दी ऐसी बात

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। यह मैच आंध्र प्रदेश के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पिछला पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर इस मैच में खेलने उतरेगी, वहीं भारतीय टीम को अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा: हरमनप्रीत कौर न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से हरमनप्रीत कौर ने कहा कि किसी भी मैच को जीतने के लिए आपको आक्रामक खेल दिखाना होगा और हमारी टीम मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती देने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर आप आक्रामक नहीं हैं तो आप हमेशा बैकफुट पर रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से हमारा सर्वश्रेष्ठ खेल सामने आता है क्योंकि वो हमारी असली परीक्षा लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा चुनौतीपूर्ण और खास होता है। मुझे ही नहीं, बल्कि मेरी सभी साथी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है।

मंधाना ने एलिस पेरी के साथ राइवलरी को लेकर क्या कहा? वहीं भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही राइवलरी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेरे और एलिस पेरी के बीच ये राइवलरी तब तक रहेगी जब तक हम दोनों में से कोई एक रिटायर नहीं हो जाता। कई बार मैं उनके खिलाफ बड़ा शॉट मारुंगी और कई बार वह मुझे आउट कर देंगी। उन्होंने कहा कि एलिस पेरी इस खेल की दिग्गज हैं। फ्रैंचाइजी क्रिकेट में उन्हें खेलते हुए देखने से खिलाड़ी के तौर पर मुझमें बहुत कुछ बदलाव आया है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025: पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो वहां ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं और वहां उन्हें 2 में जीत मिली है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। उनके पास फिलहाल 5 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं टीम इंडिया तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। भारत के खाते में फिलहाल 4 पॉइंट्स हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version