IND vs PAK: फाइनल मैच से पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन, ICC ने सुनाई ऐसी सजा

3 Min Read
IND vs PAK: फाइनल मैच से पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन, ICC ने सुनाई ऐसी सजा

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने गलत इशारे किए थे और भड़काऊ जश्न मनाया था। इसके बाद बीसीसीआई ने इन प्लेयर्स की शिकायत आईसीसी से की थी। फिर आईसीसी की सुनवाई में पाकिस्तान के दोनों प्लेयर्स आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाए गए हैं। अब आईसीसी ने फाइनल मुकाबले से पहले ही हारिस रऊफ पर एक्शन लिया है।

हारिस रऊफ को मिली सजा

आईसीसी की सुनवाई के बाद हारिस रऊफ पर मैच का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बाउंड्री के पास खड़े होकर खराब इशारे किए थे। इसके अलावा वह मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे। अब उन्हें गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा है। दूसरी तरफ साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था और इसके बाद बैट से बंदूक की गोली चलाने जैसा जश्न मनाया था। उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं लगातार पांच मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा एशिया कप में कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक बार भारत ने ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से मुकाबला जीता था। फिर सुपर-4 में पड़ोसी पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है और एशिया कप 2025 में लगातार पांच मुकाबले जीते हैं और फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट दो मैच हारे हैं। वह भी फाइनल में पहुंच चुकी है।

एशिया कप में पहली बार होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का पहला एडीशन साल 1984 में खेला गया था। उसके बाद फाइनल में अब जाकर IND vs PAK मैच संभव हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version