रायबरेली में कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया। यह अभियोग हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता मारुति त्रिपाठी की तरफ से पंजीकृत कराया गया है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर अभियोग पंजीकृत करने की मांग किया था।
बताते चलें कि 3 अप्रैल (सोमवार) को स्वामी प्रसाद मौर्य ने रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में स्थित अपने स्कूल में काशीराम की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बुलाया था। जहां पर भाषण के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के मारुत सिंह के प्रार्थना पत्र पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली में कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment