25 मई की रात में 8:58 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही 25 मई से नौतपा की शुरूआत होगी और भीषण गर्मी का सिलसिला दो जून तक रहेगा। सूर्य 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहेंगे लेकिन गर्मी का भयंकर रूप शुरुआती नौ दिनों में ज्यादा होता है। इस बीच लू, आंधी और तूफान चलने की आशंका है।
नौ दिनों दिनों तक लोगों का गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं। ये समय 25 मई से दो जून तक रहेगा। इसके अलावा ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष में चंद्रमा जब आद्रार् से स्वाती तक 10 नक्षत्रों में रहता हो तो नौतपा होता है।