दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेला। ओपनर पृथ्वी शॉ केवल 7 रन बनाकर शमी का शिकार हुए। पृथ्वी शॉ को पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का मिश्रण करार दिया था।
सहवाग ने क्या कहा
वीरेंद्र सहवाग के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ इसी प्रकार के शॉट्स खेलकर कई बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। मगर उन्हें अपनी गलती से सीखने की भी जरुरत है। सही है न? आप शुभमन गिल को देखें। उन्होंने पृथ्वी के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला और अब टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला रहा है। मगर शॉ का आईपीएल में संघर्ष जारी है।’
वीरू ने आगे कहा, ‘पृथ्वी शॉ को आईपीएल मंच का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहिए। रुतुराज गायकवाड़ ने एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए। शुभमन गिल ने भी खूब रन बनाए। तो ऐसे में पृथ्वी शॉ को भी अपने आईपीएल के स्कोर के साथ निरंतर बेहतर प्रदर्शन करना होगा
दिल्ली को मिली दूसरी शिकस्त
बता दें कि डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स का मौजूदा आईपीएल में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली को मंगलवार को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस से शिकस्त मिली। यह दिल्ली की मौजूदा लीग में लगातार दूसरी शिकस्त रही। इससे पहले उसे लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 50 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी।