
बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।जी हाँ आलिया भट्ट ने सोमवार की सुबह खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की खुशखबरी दी है।अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह गर्भवती हैं। तस्वीर में रणबीर के साथ,आलिया को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है,जिसमें लवबर्ड्स स्क्रीन पर नज़र आ रहे हैं।इस दौरान उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है।’ 14 अप्रैल को हुई थी आलिया-रणबीर की शादी बीते 14 अप्रैल को ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।देखा जाए तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी सिंपल होकर भी खास रही,क्योंकि इस शादी में हर एक चीज पर बारीकी से काम किया गया था।अब आलिया का लेहंगा चर्चा में आ गया है,जो की आलिया ने मेहंदी की रस्म में पहना था।यह लहंगा 3000 घंटे यानी करीब 5 महीने में बनकर तैयार हुआ है,मेहंदी की रस्म में पहना गया आलिया का गुलाबी लहंगा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का था. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि अभिनेत्री आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी के फ्यूशिया पिंक लहंगे को बनाने में 3,000 घंटे लगे और इसमें 180 टेक्सटाइल पैच थे.इसे कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया। लहंगे में मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने की थी कढ़ाई इस लहंगे में मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है।इसमें बनारसी ब्रोकेड, जेकक्वार्ड, बंधनी और कच्चा रेशम नॉट शामिल थे लहंगे के ब्लाउज में असली सोने और चांदी का काम हुआ है और साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सीक्वंस लगाए गए थे।इस बिच फैशन डिजाइनर मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए।आलिया भट्ट को शादी की बधाई दी है।रणबीर और आलिया भट्ट ने शादी के बाद एक पार्टी रखी थी,जिसमें गौरी खान,आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर,अयान मुखर्जी, शकुन बत्रा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया इत्यादि हस्तियां शामिल हुईं थे।